District Institute of Education and Training,U.S.Nagar

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,ऊधमसिंह नगर

Social Links


सेवा पूर्व विभाग के कार्य

निम्नलिखित कार्यो के लिए नोडल संभाग के रूप में सेवा प्रदान करना -

   प्रारम्भिक शिक्षकों के लिए सेवापूर्व प्रशिक्षण प्रदान करना जिसमें प्रवेश, निर्देश एवं मूल्यांकन प्रक्रिया सम्मिलित होतीहै।प्रशिक्षण कोर्स के निर्धारित विषयों में शिक्षार्थी केन्द्रित शिक्षा , व्यक्तित्व विकास के लिए शिक्षा (मूल एवं संस्कृति की शिक्षा को सम्मिलित करते हुए) इन गतिविधियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम विस्तार, उपयुक्त शिक्षण अधिगम सामग्री का निर्माण, क्रियात्मक शोध आदि के माध्यम से करना। आगत प्रदान(input) करना।
   शिक्षण विधा से सम्बन्धित विषय वस्तु, जैसे-बहुकक्षा शिक्षण, समूह शिक्षण इत्यादि से सम्बन्धित विशिष्ट सामग्री का विकास तथा अनौपचारिक वैकल्पिक शिक्षा केन्द्रों के लिए सामग्री विकास।
   जनपद के औपचारिक एवं अनौपचारिक विद्यालयों/केन्द्रों के लिए मनोवैज्ञानिक शैक्षिक निर्देशन एवं परामर्श सेवाओं की व्यवस्था करना।
   अपवंचित वर्ग के बच्चों द्वारा सीखने से सम्बन्धित सभी प्रकार की सामग्री का विकास करना। जैसे-प्रथम पीढ़ी के शिक्षार्थी के लिए विशेष उपचारात्मक शिक्षण की व्यवस्था।
   गंभीर रूप से विकलांगतथा शारीरिक एवंमानसिक रूप से आंशिक विकलांग बच्चों की शिक्षा। ऽ प्रतिभाशाली बच्चों की शिक्षा।
   प्रतिभाशाली बच्चों की शिक्षा।
   प्रारम्भिक शिक्षकों के लिए ऐसे सेवारत कार्यक्रमों का आयोजन करना, जिन की विषय-वस्तु प्रमुख रूपसे उन विषयों से सम्बन्धित है, जिसका प्रतिनिधित्व इस अनुभाग में होता हो।
   संस्थान के अन्य अनुभागों के कार्यक्रमों के लिए आगतप्रदान (input) करना जैसे-
  • प्रारम्भिक शिक्षकों के लिए सेवारत कार्यक्रमों में।
  • अनौपचारिक शिक्षा अभिकर्मियों के लिए प्रशिक्षण।
  • उपयुक्त स्थानीय पाठ्क्रम सहायक शिक्षणसामग्री, अल्पव्ययी शिक्षणसामग्री, मूल्यांकन उपकरण इत्यादि का विकास।
  • क्षेत्रीय सम्पर्क।
  • अपवंचित वर्ग के बच्चों एव ंप्रतिभाशाली बच्चों के लिए क्रियात्मक शोध।
   विज्ञान प्रयोगशाला, मनोविज्ञान के उपकरणों, विकलांग बच्चों के संसाधन कक्ष, कला शिक्षा कक्ष, शारीरिक शिक्षा एवं खेल-कूद उपकरणोंका रख रखाव एवं सेवायें प्रदान करना।
   पाठ्य सहगामी एवं पाठ्येत्तर क्रियाकलापों को प्रोत्साहन एवं अनुसमर्थ न देना।

सेवापूर्व शिक्षक शिक्षा विभाग

Sr.No. Name Designation Qualification Email Contact_No. Image
1 Mr.S.K.Singh Lecturer M.Sc,M.A,M.Ed,P.G.Diploma in Env.Sc singh.sudhirkumar956@gmail.com 9411346301
2 Dr. Deepak Saxena Lecturer M.Sc,M.Ed,P.hD d.saxena20@yahoo.com 9897606738
3 Dr.Manoj Kumar Pandey Lecturer M.Sc,M.A,M.Ed,P.hD manojpandey76427642@gmail.com 9639567427
4 Mr.Brijesh Kumar Upreti Lecturer M.Sc,M.A,B.Ed upretibrijesh10@gmail.com 9411303427
5 Mr.Ahmad wali Lecturer M.Sc,M.A,B.Ed ahmad_wali86@yahoo.in 9756361500
6 Dr. Ajanta Bisht Lecturer M.A,M.ed,P.hD ajanta.chiya@gmail.com 8958642632
District Institute of Education and Training
Delhi Road,Rudrapur
Udham singh Nagar, Uttarakhand
Pin:263153
+91-5944-246949
Design & Developed By :- Techstar Softwares