District Institute of Education and Training,U.S.Nagar

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,ऊधमसिंह नगर

Social Links


शैक्षिक तकनीकी विभाग के कार्य

   डायट स्टाफ व अन्य सन्दर्भ व्यक्तियों के साथ समन्वय स्थापित करके प्रारम्भिक शिक्षा से सम्बन्धित विभिन्न विषयों के लिए अल्पव्ययी, सरल एवं प्रभावी शिक्षण सहायक सामग्री का विकास करना, जैसे-चार्ट्स, माडल, फोटोग्राफ, स्लाइड्स, श्रव्य-दृश्य सामग्री, खेल कथानक, गीत आदि करना।
   सूचना संचार प्रोद्योगिकी का अधिकतम प्रयोग करना।
   प्रौढ़ एवं अनौपचारिक शिक्षा के लिए अल्पव्ययी शिक्षण सहायक सामग्री के विकास में जिला संसाधन इकाई को सहायता प्रदान करना।
   निम्नांकित उपकरणों का रख रखाव करना-
  • संस्थान के सभी श्रव्य-दृश्य सामग्री।
  • कम्प्यूटर लैब।
  • विकसित अच्छी अल्पव्ययी शिक्षण सामग्री को संस्थानमें एक जगह संकलित कर के प्रदर्शित करना।
  • श्रव्य-दृश्य सामग्री से सम्बन्धित कैसेट्स एव फिल्म प्रोजेक्टर के फिल्मों की लाइब्रेरी।
   ऐसी संस्थाओं/संस्थानों से समन्वय स्थापित कर सामग्री का संकलन करना जिनके पास स्लाइड्स, कैसेट एवं फिल्म उपलब्ध हों।
   नजदीक के रेडियो स्टेशन से समन्वय स्थापित कर जनपद के शिक्षकों/अनुदेशकों (औप0/अनौ0शिक्षा) तथा प्रारम्भिक शिक्षा विद्यालयों के बच्चों के लिए उपयुक्त कार्यक्रमों के प्रसारण की व्यवस्था करना।
   सेवारत प्रारम्भिक शिक्षकों के लिए शैक्षिक तकनीकी के क्षेत्र से सम्बन्धित प्रशिक्षण का आयोजन करना।विशेषतः-
  • शैक्षिक सहायक सामग्री का प्रभावी उपयोग।
  • अल्पव्ययी एवं सरल शिक्षण सहायक सामग्री का निर्माण।
   अल्पव्ययी सामग्री, कैसेट्स, फिल्म निर्माण हेतु कार्यशाला का आयोजन करना।
   संस्थान के सभी कार्यक्रमों में शैक्षिक तकनीकी सम्बन्धी आगत (INPUT) प्रदान करना, औपचारिक तथा अनौपचारिक शिक्षा के अभिकर्मियों व शिक्षकों के साथ क्षेत्रीय सम्पर्क, सामग्री विकास तथा क्रियात्मक शोधों में सहयोग।

शैक्षिक तकनीकी विभाग

Sr.No. Name Designation Qualification Email Contact_No. Image
1 Mr.Mohan singh rawat Lecturer M.A,M.sc,M.Ed rawatmohan154@gmail.com 9837160526
2 Mr.B.P.Joshi Technical Asst. M.com,M.Ed joshibp99@gmail.com 9410985875
District Institute of Education and Training
Delhi Road,Rudrapur
Udham singh Nagar, Uttarakhand
Pin:263153
+91-5944-246949
Design & Developed By :- Techstar Softwares