District Institute of Education and Training,U.S.Nagar

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,ऊधमसिंह नगर

Social Links


पाठ्यक्रम सामग्री विकास एवं मूल्यांकन विभाग के कार्य

स्थानीय परिस्थितियों/आवश्यकताओं के अनुरूप प्रारम्भिक शिक्षा एवं प्रारम्भिक शिक्षकों के लिए निम्नलिखित का विकास-

   स्थानीय इतिहास, भूगोल, वनस्पति, जीव-जन्तु, उद्योग, व्यवसाय, मेले, शिल्प, लोकगीत, लोकसाहित्य, लोकसंगीत, लोक कथाओं, उत्सवों, परम्पराओं, त्योहारों आदि से सम्बन्धित अनुपूरक साहित्य का विकास एवं प्रकाशन, पत्रिकाओं तथा सम्बन्धित साहित्य का विकास एव प्रकाशन।
   जनजाति बहुल विकासखण्डों में कक्षा एक व दो के लिए अधिगम सामग्री का विकास व प्रकाशन।
   प्राथमिक/उच्च प्राथमिक शिक्षा के लिए सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन के उपकरणों/तकनीकों व निर्देशों का विकास।
   कार्यशालाओं के माध्यम से विषय विशेषज्ञों, अध्यापकों इत्यादि के सहयोग से शिक्षा में निदानात्मक परीक्षण एव उपचारात्मक शिक्षण हेतु निर्देशों का विकास, प्रश्नपत्रों का निर्माण व विकास।
   प्रौढ़. शिक्षा व अनौपचारिक शिक्षा के कार्यक्रमों में जिला संसाधन इकाई को सहयोग प्रदान करना।
   प्रारम्भिक शिक्षा के छात्रों, राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के अन्तर्गत साक्षरों, नव साक्षरों के लिए साहित्य एवं न्यूनतम अधिगमस्तर की पहचान हेतु निर्देशों व उपकरणों आदि का विकास।
   प्रारम्भिक शिक्षालयों, प्रौढ़ व अनौपचारिक शिक्षा केन्द्रां के शिक्षार्थियों के लिए मूल्यांकन के तरीके विकसित करना।
   सेवाकालीन शिक्षकों की उपर्युक्त सभी बिन्दुओं में कार्यशालाओं का आयोजन।
   संस्थान के सेवापूर्व एव सेवारत शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सहयोग, अन्तः क्रिया इत्यादि।

पाठ्यक्रम सामग्री निर्माण एवं मूल्यांकन विभाग

Sr.No. Name Designation Qualification Email Contact_No. Image
1 Dr.Geeta Kiran Lecturer M.A,B.Ed,Ph.D geetakiran7@gmail.com 9412988365
District Institute of Education and Training
Delhi Road,Rudrapur
Udham singh Nagar, Uttarakhand
Pin:263153
+91-5944-246949
Design & Developed By :- Techstar Softwares