District Institute of Education and Training,U.S.Nagar

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,ऊधमसिंह नगर

Social Links


सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण विभाग के कार्य

   जनपद के समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सहायक/प्रधान शिक्षकों के लिए सेवारत कार्यक्रमों का समन्वयन व नियोजन-
  • जनपद में प्राथमिक/पूर्वमाध्यमिक सहायक/प्रधान शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता व उसके, नियोजन एवं कार्यशालाओं का आयोजन करना।
  • अन्य सम्बन्धित इकाईयों को जो संस्थान से बाहर सेवारत प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहते हों, को सहयोग प्रदान करना।
   निम्नलिखित सेवायें प्रदान करना-
  • प्राथमिक विद्यालयों/पूर्वमाध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए सेवाकालीन प्रशिक्षणों का आयोजन करना।
  • सन्दर्भ व्यक्तियों का संथान से बाहर व अन्दर अनुस्थापन प्रशिक्षणा ेंका आयोजन करना।
  • सेवारत शिक्षकों के लिए दूरस्थ व सम्पर्क शिक्षा के कार्यक्रमों का निर्माण व आयोजन करना।
   संस्थान में तथा संस्थान के बाहर प्रशिक्षण के उपरान्त प्रशिक्षण के प्रभाव उसकी गुणवत्ता का अनुश्रवण एवं मूलयांकन करना।
   जनपद के सेवारत शिक्षकों अनौपचारिक एवं प्रौढ़ शिक्षा अनुदेशकों/अभिकर्मियों का आंकड़ों के आधार पर जानकारी रखना व सूचनाओं को मुद्रित सामग्री के रूपमें व्यवस्थित करना, इस हेतु पत्राचार व भ्रमण करना।
   सेवारत शिक्षकों को सन्दर्भ संसाधन केन्द्र के रूप में सेवायें प्रदान करना।
   समस्त क्रियात्मक शोधों व अध्ययन के लिए प्रमुख शाखा के रूप में कार्य करना जैसे-
  • संस्थान के समस्त क्रियात्मक शोधों में सहयोग ।
  • संस्थान द्वारा कृत क्रियात्मक शोधों, उनके परिणामों को संकलितकरना
  • संस्थान द्वारा प्राथमिक/पूर्वमाध्यमिक स्तर पर किये गये क्रिया कलापों के आंकड़ों का संग्रह, विश्लेषण एवं प्रकाशन करना।

सेवारत शिक्षक शिक्षा विभाग

Sr.No. Name Designation Qualification Email Contact_No. Image
1 Dr.Ashutosh Verma Lecturer M.sc,M.A(Edu.),B.Ed,P.hD ashutoshverma@hotmail.com 9411116000
2 Mr.Dinesh Khetwal Lecturer M.A(Eng,Edu),B.ed dinesh.khetwal4774@gmail.com 9412981346
District Institute of Education and Training
Delhi Road,Rudrapur
Udham singh Nagar, Uttarakhand
Pin:263153
+91-5944-246949
Design & Developed By :- Techstar Softwares